

सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : दीघा में जगन्नाथ देव मंदिर के आज कपाट खोल दिये जायेंगे। मंदिर में बलराम, सुभद्रा और जगन्नाथ देव की मूर्ति की स्थापना की जाएगी मगर इसके पहले मंदिर के समारोह की सफलता को लेकर बैरकपुर शिल्पांचल के विभिन्न मंदिरों में विशेष तौर पर पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना की गयी। इस क्रम में मंगलवार को पानीहाटी के विधायक और राज्य विधानसभा में मुख्य संयोजक निर्मल घोष की पहल पर पानीहाटी के नित्यानंद पारंपरिक घाट, महोत्सव तल्लाघाट पर मंदिर में जहां विशेष तौर पर पूजा अर्चना की गयी वहीं संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। कीर्तन में भगवान श्रीकृष्ण के गीतों पर विधायक भी झूम उठे। मंदिर से संबंधित सभी जानकारियों को लेकर विधायक, पानीहाटी पालिका के सीआईसी तीर्थंकर घोष, पार्षद प्रबीर भट्टाचार्य ने लोगों में पर्चे बांटे।
जगन्नाथ देव मंदिर के उद्घाटन समारोह को दीघा से सीधे पानीहाटी के लोगों को दिखाने की व्यवस्था भी पानीहाटी नगरपालिका की पहल पर पालिका गेट के सामने आज सुबह की गयी। वहीं कांचरापाड़ा पालिका के संतोष मंदिर में भी जगन्नाथ मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह की सफलता को लेकर पालिका के विधायक सुबोध अधिकारी, चेयरमैन कमल अधिकारी ने विशेष पूजा करते हुए यज्ञ करवाया। उन्होंने कहा कि दीघा की भूमि पर देव मंदिर स्थापित हुआ यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।
बैरकपुर के पार्षद सम्राट तपादार ने भी बैरकपुर के गंगोत्रीपाड़ा जगन्नाथ मंदिर में दीघा में जगन्नाथ देव मंदिर की स्थापना समारोह की सफलता को लेकर विशेष तौर पर पूजा करवायी। टीटागढ़ पालिका के चेयरमैन कमलेश साव तथा अन्य पार्षदों ने टीटागढ़ बाजार सहित पालिका के विभिन्न इलाकों में लोगों में दीघा जगन्नाथ देव मंदिर के स्थापना समारोह को देखने और इसकी सफलता के लिए कामना करने, सभी को मंदिर दर्शन के लिए पहुंचने का आह्वान करते हुए उनमें मंदिर के फोटो बांटे। अंचल के विभिन्न पालिकाओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा इसदिन मंदिर के स्थापना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए ज्वाइंट स्क्रीन की भी व्यवस्था की गयी थी।