जगन्नाथ देव मंदिर स्थापना समारोह को लेकर बैरकपुर में कहीं की गयी पूजा तो कहीं किया गया कीर्तन

सीधा प्रसारण दिखाने के लिए जगह-जगह लगाये गये जाइंट स्क्रीन
bkp
दीघा जगन्नाथ मंदिर के स्थापना की सफलता को लेकर पानीहाटी में विशेष पूजा किये विधायक निर्मल घोष bkp
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : दीघा में जगन्नाथ देव मंदिर के आज कपाट खोल दिये जायेंगे। मंदिर में बलराम, सुभद्रा और जगन्नाथ देव की मूर्ति की स्थापना की जाएगी मगर इसके पहले मंदिर के समारोह की सफलता को लेकर बैरकपुर शिल्पांचल के विभिन्न मंदिरों में विशेष तौर पर पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना की गयी। इस क्रम में मंगलवार को पानीहाटी के विधायक और राज्य विधानसभा में मुख्य संयोजक निर्मल घोष की पहल पर पानीहाटी के नित्यानंद पारंपरिक घाट, महोत्सव तल्लाघाट पर मंदिर में जहां विशेष तौर पर पूजा अर्चना की गयी वहीं संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। कीर्तन में भगवान श्रीकृष्ण के गीतों पर विधायक भी झूम उठे। मंदिर से संबंधित सभी जानकारियों को लेकर विधायक, पानीहाटी पालिका के सीआईसी तीर्थंकर घोष, पार्षद प्रबीर भट्टाचार्य ने लोगों में पर्चे बांटे।

bkp
बीजपुर के संतोष मंदिर में यज्ञ करते कांचरापाड़ा पालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी bkp

जगन्नाथ देव मंदिर के उद्घाटन समारोह को दीघा से सीधे पानीहाटी के लोगों को दिखाने की व्यवस्था भी पानीहाटी नगरपालिका की पहल पर पालिका गेट के सामने आज सुबह की गयी। वहीं कांचरापाड़ा पालिका के संतोष मंदिर में भी जगन्नाथ मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह की सफलता को लेकर पालिका के विधायक सुबोध अधिकारी, चेयरमैन कमल अधिकारी ने विशेष पूजा करते हुए यज्ञ करवाया। उन्होंने कहा कि दीघा की भूमि पर देव मंदिर स्थापित हुआ यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।

bkp
बैरकपुर के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करते पार्षद सम्राट तपादार bkp

बैरकपुर के पार्षद सम्राट तपादार ने भी बैरकपुर के गंगोत्रीपाड़ा जगन्नाथ मंदिर में दीघा में जगन्नाथ देव मंदिर की स्थापना समारोह की सफलता को लेकर विशेष तौर पर पूजा करवायी। टीटागढ़ पालिका के चेयरमैन कमलेश साव तथा अन्य पार्षदों ने टीटागढ़ बाजार सहित पालिका के विभिन्न इलाकों में लोगों में दीघा जगन्नाथ देव मंदिर के स्थापना समारोह को देखने और इसकी सफलता के लिए कामना करने, सभी को मंदिर दर्शन के लिए पहुंचने का आह्वान करते हुए उनमें मंदिर के फोटो बांटे। अंचल के विभिन्न पालिकाओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा इसदिन मंदिर के स्थापना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए ज्वाइंट स्क्रीन की भी व्यवस्था की गयी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in