पहले काटी गयी बिजली और अब पानी !

नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं बैरकपुर में रेल क्वार्टर में रहने वाले परिवार
barrackpore
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : बैरकपुर नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड के अतंर्गत टीटागढ़ 4 नंबर रेलवे क्वार्टर में रहने वाले परिवारों में लगभग 2 सौ लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि चूंकि उनको क्वार्टर छोड़कर जाने को कहा गया है मगर उनके सामने कहीं और जाने का विकल्प नहीं है इस कारण उनके साथ ऐसा किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले जहां क्वार्टर की बिजली काट दी गयी वहीं अब पानी की सप्लाई भी बंद कर दी गयी है जिससे वे काफी दिक्कतों को सामना कर रहे हैं। क्वार्टर में रहने वाले बुजुर्ग और बच्चों की हालत काफी खराब है। महिलाओं का कहना है कि वे बाहर से पानी लाकर किसी तरह काम चला रही हैं। यहां रहने वाले परिवारवालों का कहना है कि वे लोग लगभग 30 सालों से इन क्वार्टरों में रह रहे हैं। उनकी यह अवस्था नहीं है कि वे कहीं घर लेकर जा सकें। यही कारण है कि बिना विस्थापन की व्यवस्था के वे यहां से जा नहीं सकते हैं मगर उनके साथ अमानवता की हद पार कर दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों के हित के लिए है, विकास के नाम पर उन्हें बेघर करना, इस तरह से प्रताड़ित करना क्या सही मायने में विकास है।

पार्षद ने कहा - उच्च नेतृत्व को दी गयी है जानकारी, किसी को नहीं होने देंगे बेघर

बैरकपुर पालिका के 13 नंबर वार्ड के पार्षद सरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि क्वार्टर में पानी, बिजली की सप्लाई रोक दी जाने से यहां रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है, इसको लेकर उन्होंने स्थानीय रेलवे अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर बात की है। साथ ही अनुरोध किया है कि वे इन जरूरी सेवाओं को जारी रखें। हालांकि वहां से कई तरह के आदेश का हवाला देकर सेवाओं को बाधित रखे जाने की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि बिना पुनर्वास की व्यवस्था के किसी को हम बेघर नहीं होने देंगे। हमारी कोशिश है कि इन जरूरी सेवाओं को जल्द से जल्द चालू करवाया जा सके। वहीं चेयरमैन उत्तम दास ने कहा कि क्यों ऐसा किया गया है, इसकी खोजखबर ली जा रही है। लोगों को ऐसे परेशान नहीं किया जा सकता।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in