
सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : बैरकपुर के मोहनपुर थाना इलाके में एक निजी नर्सिंग होम में कथित तौर पर डॉक्टरों, अस्पताल कर्मियों व प्रबंधन अधिकारी को सरेआम धमकाने और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप भाजपा नेता कौस्तभ बागची पर लगाते हुए शुक्रवार को तृणमूल कर्मियों ने भाजपा नेता के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दिन बैरकपुर के बैंक रोड इलाके में स्थित भाजपा नेता के घर के सामने तृणमूल नेता उत्तम दास, जयदीप दास, सम्राट तपादार, राजा पासवान, सुप्रभात घोष समेत कई तृणमूल कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता को डॉक्टरों से माफी मांगने को लेकर नारे लगाये। बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन व तृणमूल नेता उत्तम दास ने कहा कि नर्सिंग होम में जिस तरीके से डॉक्टरों व कर्मियों के साथ हिंसा की गयी है वह बहुत गलत है। हम इसका प्रतिवाद करते हैं। डॉक्टरों को धमकाना नहीं चलेगा, यही कारण है कि हम चाहते हैं भाजपा नेता इसके लिए मांफी मांगें। वहीं उन्होंने कहा कि देखा गया है कि जिस मरीज की मृत्यु को लेकर भाजपा नेता ने हंगामा किया है वैसा परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी थी। इस परिस्थिति को देखते हुए वहां मोहनपुर थाने की पुलिस ने नजर रखी। यहां बता दें कि नर्सिंग होम प्रबंधन की शिकायत पर भाजपा नेता को शुक्रवार को मोहनपुर थाने में तलब किया गया था हालांकि भाजपा नेता वहां नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह उनकी कोर्ट में कई मामलों की सुनवाई चलेगी फलस्वरूप वे थाना नहीं पहुंच पायेंगे जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी है।