barrackpore

बैरकपुर में सोना कारीगरों ने सीपी के समक्ष रखीं अपनी मांगें

सीपी ने कहा-पूरी तरह निश्चित होकर ही पुलिस करती है कार्रवाई
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति के बैनर तले सोमवार को सोना कारीगरों ने बैरकपुर कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर को एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस की अचानक उनकी दुकानों में आकर पूछताछ करने या कार्रवाई करने को लेकर उनके सामने असहज परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है अतः उन्होंने सीपी से अनुरोध किया है कि पुलिस चोरी के सोना या और भी ऐसी शिकायतें मिलने पर उनके ऐसोसिएशन से बात करे। उन्होंने कहा कि हम पुलिस की कार्रवाई में अपनी ओर से पूरा सहयोग देंगे। हालांकि उक्त समिति के अधिकारियों ने यह भी कहा कि उनके पास जो ग्राहक आते हैं वे ज्यादार पुराना सोना लेकर आते हैं और नये गहने बनवाकर ले जाते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें यह कैसे पता चलेगा कि जो पुराना सोना उन्हें दिया गया है वह चोरी का है या फिर कैसा है। यही उनकी रोजी-रोटी है। कई बार ऐसा होता है कि पुलिस चोरी का सोना दिये जाने का कहकर उनसे ही पुराना सोना लौटाने को कहती है जो कि उनके पक्ष से संभव नहीं है। इन परेशानियों को लेकर ही उन्होंने सीपी से संपर्क कर अपनी बात उनके सामने रखी है। सीपी मुरलीधर ने कहा कि पुलिस कोई भी कार्रवाई पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही करती है, पुलिस का जो काम है वह करेगी तो यहां असहज होने जैसी कोई बात नहीं है। रही बात कारीगरों की मांगों की तो हम उम्मीद करते हैं कि ऐसी शिकायतों या किसी भी गड़बड़ी का पता लगते ही कारीगरों की ओर से पुलिस को सहयोग किया जायेगा।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in