

सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 7 विधानसभा, बैरकपुर ब्लॉक-2 के तहत आने वाले पंचायत इलाकों में रहने वाले नागरिक सड़क, लाइट, पानी, शिक्षा, सरकारी योजनाओं की सुविधा, अस्पताल, स्कूल या फिर किसी सामाजिक समस्या को लेकर अब अपने सांसद पार्थ भौमिक से सीधे संपर्क कर सकेंगे। इसके लिए सोमवार को सांसद द्वारा ‘सरासरी सांसद’ ऐप की सेवा शुरू कर दी गयी। इस ऐप को डाउनलोड कर व अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या और अपनी जरूरतों को लेकर सीधे सांसद से संपर्क कर पायेगा। इसकी जानकारी देते हुए सांसद पार्थ भौमिक ने कहा कि न केवल अपील करने वाले को उनकी ओर से जल्द से जल्द जवाब दिया जायेगा बल्कि जो काम कर पाना संभव होगा उसे जल्द से जल्द कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की अपील कर उन्हें हां और ना में जवाब दे दिया जायेगा ताकि वे निश्चिंत हो पाये। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि अपने सांसद बनने के पहले ही उन्होंने जिस सेवा की घोषणा नागरिकों के लिए की थी उसे महज एक वर्ष में वे उपलब्ध करवा पा रहे हैं। वहीं उन्होंने बैरकपुर शिल्पांचल के 4 कॉलेज को नैक के तहत ए+ ग्रेड मिलने पर कहा कि उन्हें इस पर गर्व है कि कॉलेजों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकाें ने यह उपलब्धी पायी। सरकारी परीक्षाओं व अन्य प्रतियोगिता मूलक परीक्षाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा व तैयारी की सुविधा के लिए सोमवार को ही बैरकपुर ब्लॉक 2 और स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के बीच समझौते की भी उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इससे बैरकपुर ब्लॉक 2 के 8 गांवों के छात्रों को कौशल विकास और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी लाभ मिलेगा। मौके पर विधायक राज चक्रवर्ती, सोमनाथ श्याम, सनत दे, सुबोध अधिकारी, दमदम-बैरकपुर जिला तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित गुप्ता, दमदम-बैरकपुर जिला माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष नौशाद आलम, विभिन्न पालिकाओं के चेयरमैन मौजूद रहे जिन्होंने इस सेवाओं को काफी लाभदायक बताया।