

सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : बैरकपुर शिल्पांचल के कई इलाकों में बारिश के दौरान काफी जलजमाव होने की समस्या सामने आती है। इसको लेकर लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए डीएम द्वारा गठित एक विशेष टीम ने गुरुवार को उन सभी इलाकों का दौरा किया जहां जलजमाव होता। बैरकपुर के एसडीपीओ संजय बारिक के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की इस टीम ने बैरकपुर, मोहनपुर, पानीहाटी, घोला सहित कई इलाकों में जाकर वहां जलजमाव की समस्या के कारणों की जानकारी ली और वहां त्वरित व्यवस्था करने पर विचार किया। एसडीओ बैरकपुर ने कहा कि बैरकपुर, पानीहाटी के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या होने पर कुछ ही घंटों की कार्रवाई करते हुए वहां निकासी की परेशानी व जलजमाव को दूर करने के लिए मोटर अथवा अन्य किन निकासी नालों को उस समय जोड़ने से समस्या को दूर किया जा सकेगा इस पर ही हमने बात की है। उन्होंने कहा कि अंचल में कई जगहों पर निकासी का व्यवस्था का कार्य चल रहा है। इस दिन निरीक्षण टीम में बैरकपुर के एसडीपीओ के साथ ही बैरकपुर ब्लॉक 2 के बीडीओ सनवर अली, बैरकपुर-2 नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रबीर राजवंशी, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन, केएमडीए व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे।