barasat

नवविवाहिता की अस्वाभाविक मौत, पति पर आरोप

Published on

मध्यमग्राम : अस्थायी होमगार्ड गार्ड को बारासात की थाने की पुलिस ने उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बारासात थाना इलाके के निवासी नजमूल हुदा की पत्नी नसरीन का मंगलवार को उसके कमरे में फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। मृतका नसरीन सुल्ताना के परिवारवालों ने उसकी हत्या की शिकायत पुलिस में दर्ज करवायी है। उनका आरोप है कि सुल्ताना की उसके पति, सास-ससुर ने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है। लगभग 4 महीने पहले नजमुुल और नसरीन की शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी। मृतका के परिवार का आरोप है कि शादी के एक महीने बाद से ही पति-पत्नी के बीच संबंध बिगड़ने लगे क्योंकि नजमुल अफनी पत्नी नसरीन को कई तरह से प्रताड़ित करने लगा था। अत्याचार इस हद तक बढ़ गया कि आखिरकार उन्होंने नसरीन की हत्या कर दी। हालांकि उसके ससुरालवालों का कहना है कि नसरीन ने किसी कारण से आत्महत्या कर ली है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in