

बारासात : बारासात के हाबरा थाना अंतर्गत नंदनकानन इलाके से पुलिस ने एक महिला को अपने पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। इस बीच पत्नी ने पति पर किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया। फिर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के सिर और गर्दन पर चोट के निशान पाये गये। बुधवार को घटी इस घटना को केंद्र कर इलाके में भारी तनाव फैल गया। इलाके के लोगों ने अभियुक्त पत्नी रहीमा बीबी (38) को कड़ी सजा देने की मांग की। हालांकि पुलिस ने अपनी ओर से अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।