भाभी के प्रेमी को पकड़ने की कोशिश में गयी जान

पुलिस ने मामले में अभियुक्त युवक को किया गिरफ्तार
barasat
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : बारासात के दत्तोपुकुर थाना अंतर्गत निबाधुई इलाके के निवासी सौकत अली (60) को झगड़े के बीच उसकी भाभी के कथित प्रेमी ने धक्का दे दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल सौकत की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार सौकत घर में सो रहा था जब देर रात उसे लगा कि एक युवक बरामदे में खड़ा है। सौकत के भाई ने उसे देखकर शोर मचाया तो अभियुक्त भागकर कमरे में पलंग के नीच छिप गया। हालांकि जब घरवाले उसे घेरने लगे तो अभियुक्त जसीमुद्दीन मंडल ने आनन-फानन में वहां से भागने की कोशिश की। वह भागने लगा तो सौकत ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस पर अभियुक्त ने उसे धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसका सिर फट गया। परिवारवाले उसे लेकर बारासात मेडिकल अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को केंद्र कर इलाके के लोग भड़क उठे। गुस्साये लोगों ने देर रात ही अभियुक्त जसीमुद्दीन को खदेड़ा और उसे पकड़ लिया। देर रात ही पुलिस ने मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बारासात कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने अभियुक्त को 3 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मृतक के भाई का आरोप है कि उसे इस बात का पता नहीं था कि उसकी पत्नी का जसीमुद्दीन के साथ अवैध संपर्क था, वह उसी से मिलने आया था। दोनों ने कमरे का दरवाजा से बाहर बंद कर दिया था हालांकि जब उसकी नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया और यह सुनकर ही उसके बड़े भाई ने अभियुक्त को पकड़ने की कोशिश की जिस कारण उन्हें जान गंवानी पड़ी। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in