

बारासात : बारासात के हाबरा थाना इलाके में रविवार की देर रात एक पुलिसकर्मी का शव उसके घर के पास एक तालाब से बरामद किया गया। इसको केंद्र कर इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार हाबरा थाने के अंतर्गत बानीपुर के बी ब्लॉक में यह घटना घटी। मृतक का नाम विश्वजीत घोष (41) है जो जिला पुलिस में कार्यरत था। बताया गया है कि विश्वजीत रविवार को लापता हो गया था। उससे घरवालों का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था जिस पर उन्होंने सभी संभावित जगहों पर उसकी तलाश की। आखिरकार देर रात इलाके में ही कुछ दूर तालाब से विश्वजीत का शव बरामद हुआ। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पुलिसकर्मी किसी कारण से तालाब के पास गया होगा और पानी में गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस का कहना है कि कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं दूसरी ओर विश्वजीत की मां जमुना घोष का आरोप है कि साल 2009 में उनके बेटे की शादी हुई थी। उसकी एक बेटी भी है मगर विश्वजीत के दाम्पत्य जीवन में कलह लगा रहता था। उसकी पत्नी कई चीजों की मांग करती थी जिसको लेकर दोनों में झगड़ा होता था। मृतक के परिवार का आरोप है कि विश्वजीत प्रायः शराब पीकर घर आता था जिसका फायदा उठाकर ही उसे नशे की अवस्था में तालाब के पास बुलाया गया और उसे धक्का देकर पानी में फेंक दिया गया। उन्होंने उसकी पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है क्योंकि उनका कहना है कि विश्वजीत की पत्नी ने कई बार झगड़े में ऐसी धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस इस दिशा में भी कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।