महिला से बलात्कार के आरोप में पड़ोसी गिरफ्तार

barasat
Published on

बारासात: बारासात के सासन थाने की पुलिस ने महिला से बलात्कार करने के आरोप में अभियुक्त पड़ोसी युवक शाहजहां अली (45) को मध्यमग्राम से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को शनिवार बारासात कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया। सासन की निवासी महिला का आरोप है कि शाहजहां काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था। घर आते-जाते वह उस पर अश्लील फब्तियां कसता था। उससे छेड़छाड़ की कोशिश भी की जिस पर महिला ने अपने परिवारवालों से उसकी शिकायत की थी। इस पर पीड़िता के परिवारवालों ने उसे चेतावनी भी दी थी मगर उसमें कोई बदलाव नहीं आया। पीड़िता का आरोप है कि शुक्रवार की रात जब वह घर लौट रही थी तब शाहजहां ने पीछे से उसे पकड़ लिया। उसका मुंह दबाकर उसे अपने घर में घसीट ले गया। अभियुक्त ने फिर उससे बलात्कार किया और उसे हत्या की धमकी देकर वहां से भाग निकला। पीड़िता ने घटना की शिकायत सासन थाने में दर्ज करवायी है। मिली शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त के मोबाइल टावर की लोकेशन ट्रैक कर उसे मध्यमग्राम में एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in