बारासात में गोदामों मे लगी भयावह आग

एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने का लगा आरोप
barasat
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात: बारासात के दत्तोपुकुर थाना अंतर्गत कदंबगाछी बामुनमोड़ा इलाके में शनिवार की रात पेंट कारखाने व डायपर बनाने वाले गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलीं और सारा सामान जलकर खाक हो गया। पहले तो दो दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर गईं, लेकिन बाद में कई और गाड़ियां पहुंच गईं। बताया गया है कि आसपास के इलाकों से पानी मंगाया गया। आग लगने की वजह से व्यस्त बारासात-टाकी रोड पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया। इससे दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देरी हुई। स्थानीय लोगों का दावा है कि इतनी बड़ी आग यहां पहले कभी नहीं लगी। बताया गया है कि आग इतनी भयावह थी आसपास के घरों में रहने वाले लोग घरों में आग लग जाने की आशंका पर घरों से बाहर निकल आये। आरोप है कि वहां एक बाद एक कई गैस सिलेंडर फटने की भी आवाजें सुनी गयी। इस इलाके में आसपास कई और कारखाने हैं अतः अनुमान लगाया गया है कि वहां भी आग से प्रभाव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर भारी पुलिस बल ने उस जगह को घेरकर लोगों को दूर किया। स्थानीय और पुलिस सूत्रों के मुताबिक बामुनमोड़ा इलाके में काफी बड़े इलाके में यह गोदाम हैं। एक ही परिसर में कम से कम 8 से 10 बड़े गोदाम हैं। ये चारों तरफ से कंक्रीट की दीवारों से घिरे हुए हैं। शनिवार की स्थानीय लोगों आग की तेज लपटों को देखकर पुलिस व दमकल के खबर दी। हालांकि, आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलने के बाद बारासात की पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झारखरिया और बारासात के एसडीपीओ विद्यासागर अजिंक्य अनंत भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से बताया गया है कि अब तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। सांसद काकली घोष दस्तीदार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in