आमडांगा पुलिस ने गरफा से ‘नकली एसपी’ को किया गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : खुद को जिला पुलिस का एसपी बताकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बारासात के आमडांगा थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह अभियुक्त सुष्मित सेन को कोलकाता के गरफा थाना इलाके से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से मोबाइल, लैपटॉप, नकद रुपये, कई वोटर कार्ड और आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त ने अपना परिचय सुष्मित सेन के रूप में दिया जो कि गफरा थाना इलाके में किराये पर एक मकान लेकर रह रहा था। उसने आसपास के लोगों से अपना यह परिचय छिपाकर रखा था। उसने लोगों को अपना नाम रंजय चट्टोपाध्याय बताकर रखा था। साथ ही इलाके के लोगों को भी उसने कहा था कि वह पुलिस में है। आरोप है कि वह पुलिस अधीक्षक के नाम पर नीली बत्ती लगी कार में घूमता था। उसने कई लोगों को नौकरी दिलाने का वादा करके उनसे लाखों रुपये ऐंठता था। हालांकि उनमें से किसी को नौकरी नहीं मिलती थी। उसकी ठगी के शिकार एक युवक ने गत दिनों आमडांगा थाने में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आमडांगा थाने की पुलिस ने नकली एसपी की तलाश में विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया। आखिरकार पुलिस ने गुरुवार को तड़के गरफा से अभियुक्त सुष्मित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 5 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इसके अलावा कई आधार और वोटर कार्ड भी जब्त किए गए हैं। अभियुक्त को इस दिन ही बारासात कोर्ट में पेश किया गया। सुष्मित सेन ही अभियुक्त का असली परिचय है या नहीं, वह मुख्य रूप से कहां का रहने वाला है, इन सभी बिंदुओं को लेकर भी आमडांगा थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है। जांचकर्ताओं को उम्मीद है कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करके इस घटना से जुड़ी और भी जानकारियां मिलेंगी।