विवाहेतर संपर्क के कारण बेटे की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

भद्रेश्वर से भागकर आ गयी थी प्रेमी के घर
barasat
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : विवाहेतर संबंध के कारण मां पर ढाई साल के बेटे की हत्या का आरोप लगा है। बारासात के सासन थाने की पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर अभियुक्त महिला मीता हाल्दार (28) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य रूप से हुगली की निवासी मीता की शादी कुछ साल पहले ही भद्रेश्वर के निवासी अभिजीत हाल्दार से हुई थी। उनका एक बेटा अरिजीत महज 2 साल 4 महीने का था। बताया गया है कि कुछ महीनों पहले मीता का सोशल मीडिया के जरिये बारासात के सासन निवासी एक युवक से संपर्क हुआ और दोनों में विवाहेतर संपर्क हो गया। इस कारण पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। गत 2 सप्ताह पहले पति के साथ विवाद होने पर मीता घर छोड़कर सासन के तेहाट में अपने कथित प्रेमी के पास चली आयी थी। वह अपने बेटे को भी अपने साथ ले गयी थी जहां सोमवार को तालाब से उसके बेटे का शव बरामद किया गया। उसने लोगों को बताया कि खेलने के दौरान तालाब में गिरकर डूबने से अरिजीत की मौत हुई है हालांकि इस बात का पता चलते ही मंगलवार की रात मीता के पति ने पहले भद्रेश्वर थाने में संपर्क किया। फिर वहां से मिले सुझाव पर मंगलवार की देर रात ही उसने सासन थाने में मीता के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी। उसने आरोप लगाया कि विवाहेतर संपर्क में बाधा बन रहे बेटे की उसने हत्या कर दी है। मिली शिकायत पर पुलिस ने बुधवार की सुबह अभियुक्त मीता को गिरफ्तार कर लिया। उसे बुधवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस इस मामले में उसके प्रेमी से भी पूछताछ कर रही है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in