
सन्मार्ग संवाददाता
बारासात: एक व्यवसायी से बकाया रुपयों को लेकर विवाद को केंद्र कर दिल्ली के व्यवसायी को पार्टनर को अगवा कर उसके परिवार से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी। घटना को लेकर मिली शिकायत पर बारासात के सासन थाने की पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि एक ऐप कैब ड्राइवर ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। पुलिस इस मामले में मुख्य अभियुक्त की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में दो स्वरूपनगर थाने के निवासी हैं। एक का नाम सद्दाम मंडल (61) है। वहीं दूसरे का नाम सज्जान आलम (41) है। सज्जान की पत्नी स्थानीय पंचायत सदस्य है। गिरफ्तार किए गए अन्य व्यक्ति का नाम जमालुद्दीन मंडल (40) है जो कि बादुड़िया इलाके का रहने वाला है। मुख्य अभियुक्त जसीमुद्दीन मंडल उर्फ राजू (35) बादुड़िया का रहने वाला है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
दिल्ली के व्यवसायी का कैसे किया गया था अपहरण
मिली जानकारी के अनुसार बादुड़िया में हैचरी के कारोबार में मुख्य अभियुक्त राजू और दिलली निवासी नाजिम पार्टनर हैं। हालांकि, एक साल पहले उनका कारोबार बंद हो गया था। तब से दोनों पक्षों के बीच बकाये रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने तय किया था कि बशीरहाट के एक परिचित की मध्यस्थता में एक समझौता कर लिया जाएगा। इसी के तहत रविवार की सुबह करीब 8 बजे जब नाजिम दमदम एयरपोर्ट पर उतरा तो राजू उसे ऐप कैब में लेकर बशीरहाट के लिए निकल पड़ा। बताया गया है खड़ीबाड़ी रोड पर संडालिया रेल गेट पार करते ही राजू ने अचानक ही शौच का बहाना बनाकर कार रोकने को कहा। राजू के कार रोकते ही उसके पीछे एक और कार कैब के सामने रुकी और उसमें से कुछ लोग उतरे। वे लोग राजू व नाजिम को ले गए। यह देख कैब ड्राइवर मिराजुल काजी के होश उड़ गए। उसने तुरंत सासन थाने में शिकायत दर्ज कराई। तब तक दिल्ली के व्यवसायी के परिवार को एक करोड़ रुपये की फिरौती का फोन आ चुका था।
बशीरहाट थाना इलाके से किया गया व्यवसायी को उद्धार
पुलिस ने फोन को ट्रैक किया तो देखा कि उसका लोकेशन बार-बार बदल रहा था। इस घटना में जांचकर्ताओं के सामने यह बात स्पष्ट हो गयी कि राजू ने ही अपहरण कर खुद ही अपहरण का नाटक रचा था। इसके बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के बारे में पता लगाते हुए सोमवार की रात तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर सासन पुलिस ने अपहृत नाजिम को बशीरहाट थाना इलाके से उद्धार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों लोगों को टीआई परेड आवेदन के साथ कोर्ट भेज दिया गया है। बाकी अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। मामले में स्वरूपनगर की तृणमूल विधायक बीता मंडल ने कहा, गिरफ्तार किए गए लोग भले ही तृणमूल के हों लेकिन पार्टी इस घटना को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप साबित होने पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा।