बारासात : खाने की चीज देने का प्रलोभन देकर एक किशोरी से बलात्कार के आरोप में बारासात के गोबरडांगा थाने की पुलिस ने पड़ोसी वृद्ध को गिरफ्तार किया है। उसे बुधवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया। अभियुक्त विनंद अधिकारी पर आरोप है कि उसने कई बार किशोरी को प्रलोभन देकर बुलाया और उससे बलात्कार किया। उसने किशोरी को मार डालने की धमकी दी थी जिस कारण वह चुप रही। आरोप है कि अभियुक्त ने मंगलवार को फिर किशोरी को अपने घर में आने के लिए दबाव दिया जिसके बाद पीड़िता ने डर से सारी बात अपने माता-पिता को बता दी। इस बात का पता चलते ही उन लोगों ने मंगलवार की रात अभियुक्त के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवायी जिसपर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि इस महीने की 2 तारीख को वह किशोरी जब स्कूल से घर लौट रही थी तभी अभियुक्त ने उसे खाने की चीज देने का प्रलोभन देकर घर में बुलाया और उससे बलात्कार किया। इसके बाद उसे धमकाकर फिर उसका यौन शोषण करता रहा। इस घटना को केंद्र कर इलाके में भारी तनाव फैल गया। इस दिन अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने अभियुक्त के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए क्षोभ जताया।