पत्नी की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश के आरोप में बस ड्राइवर गिरफ्तार

बंद कमरे में कंबल में लिपटा शव किया गया बरामद
barasat
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : रविवार की रात बारासात के अश्विनीपल्ली के मानिकनगर इलाके में एक घर से र्दुगंध आने पर स्थानीय लोगों ने कुछ गड़बड़ी की आशंका पर पुलिस को खबर दी। खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और कंबल में लिपटी अवस्था में एक महिला का आंशिक जला हुआ शव बरामद किया। मृतका की पहचान लक्ष्मी महतो (32) के रूप में की गयी। सोमवार को पुलिस ने लक्ष्मी की हत्या के आरोप में उसके पति बीजू साहा को बारासात के चांपाडाली इलाके से गिरफ्तार किया जो कि घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि उसने गला घोंटकर पत्नी की हत्या की और फिर शव को जलाने की कोशिश की। पेशे से बस ड्राइवर बीजू और लक्ष्मी महतो ने लगभग डेढ़ साल पहले शादी की थी। दोनों इसके बाद बारासात के उक्त इलाके में रंजीत बड़ाल के यहां किराये पर रहने आये थे। इलाके के लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों पति-पत्नी में प्रायः झगड़ा होता था। मकान में रहने वाले अन्य किरायेदारों ने मकान मालिक के पास इसकी शिकायत भी की थी। मकान मालिक का कहना है कि उन्होंने दोनों को घर छोड़ देने को कहा था मगर फिर भी दोनों यहां रह रहे थे। उसने कहा कि रविवार को घर से दुर्गंध आने की शिकायत पर जब घर में गया तो देखा कि बाहर से ताला लगा हुआ था। उसने फिर स्थानीय एक पार्टी कार्यालय में इसकी जानकारी दी। साथ ही पुलिस में शिकायत की गयी जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर लक्ष्मी का शव बरामद किया। हत्या के कारणों को लेकर फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक अनुमान है कि दांपत्य कलह के कारण ही बीजू ने पत्नी की हत्या की है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in