

सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : बारासात स्थित जिला प्रशासक के कार्यालय में बुधवार की सुबह एक ईमेल को लेकर पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि संबंधित ईमेल में वहां बम होने की बात लिखी गयी थी जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गयी। पुलिस की टीम ने बिना समय गंवाये खोजी कुत्तों की मदद से पूरे कार्यालय में लगातार तलाशी अभियान चलाया। बताया गया है कि सुबह करीब 11 बजे जिला शासक कार्यालय में बम की धमकी वाला ईमेल आया। इसके बाद जानकारी बारासात जिला पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। उस समय कार्यालय में आने-जाने वालों की भी मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी। सभी बैग व सामान की भी तलाशी ली गयी। कार्यालय के हर कोने में तलाशी की गयी मगर पुलिस को कोई भी विस्फोटक नहीं मिला। हालांकि पुलिस की एक टीम ने स्निफर डॉग के साथ वहां कार्यालय में नजर बनाये रखी। बम की धमकी वाले ईमेल के बाद कुछ भी बरामद नहीं होने पर भी यह ईमेल कहां से आया और किस उद्देश्य से यह ईमेल किया गया था, पुलिस अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। कार्यालय में आये लोगों व कर्मचारियों ने कहा कि पहले हमें कुछ समझ में नहीं आया लेकिन हमारी जांच की जाने के बाद ही हमें अंदर जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है तो हमने अपनी ओर से सहयोग किया। बम की यह अफवाह कोई नयी नहीं है। इससे पहले कभी हवाईअड्डों, कभी संग्रहालयों में बम रखे जाने के फेक ईमेल भेजे जा चुके हैं मगर जांच के बाद देखा गया कि वहां कुछ नहीं था हालांकि यह जांच का विषय है तो पुलिस इसकी सख्ती से जांच कर रही है।