झगड़े के कारण यात्री को प्लेटफार्म से पटरी पर फेंका, हुई मौत

बारासात जीआरपी ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
barasat
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : ट्रेन में दो यात्रियों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि झगड़े के बीच ही एक व्यक्ति को पीटा गया और उसे प्लेटफॉर्म से पटरी पर फेंक दिया गया। इसमें गंभीर रूप से घायल उस व्यक्ति की सोमवार को अस्पताल में इलाज की दौरान मौत हो गयी। मृतक का नाम गोपाल दास (37) है जो निमता के मिलनगढ़ का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की रात लगभग 8.39 बजे सियालदह-बारासात लोकल में घटी जब गोपाल ट्रेन से घर लौट रहा था। उस समय ट्रेन में गोपाल का एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया। ट्रेन में झगड़ने के बाद वह व्यक्ति अनूप चक्रवर्ती भी गोपाल के साथ बिराटी स्टेशन पर उतर गया और दोनों के बीच झगड़ा जारी रहा। आरोप है कि अनूप चक्रवर्ती ने फिर गोपाल की पिटाई शुरू कर दी और उसे प्लेटफॉर्म से पटरी पर फेंक दिया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने गोपाल को पटरी से उठाया और उसे उत्तर दमदम नगरपालिका अस्पताल ले गए। वहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे चिनार पार्क के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृत गोपाल दास की पत्नी मोनिका दास ने बारासात जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए अभियुक्त को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। उसका आरोप है कि उसके पति को बिराटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से मारपीट कर पटरी पर फेंक दिया गया। इससे गोपाल का सिर फट गया था। जीआरपी ने पहले ही इस मामले में अभियुक्त अनूप चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in