बिस्कुट चुराने के आरोप में दुकानदार पर किशोर को पीटने का आरोप

नाक पर घूसा मारने से निकलने लगा खून
barasat
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : चिप्स 'चोरी' करने के आरोप के सदमे से उबर न पाने के कारण सातवीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। वहीं अब एक दुकानदार पर बिस्कुट चोरी के संदेह में 13 साल के किशोर की नाक पर घूसा मारने का आरोप लगा है। मंगलवार को यह घटना बारासात के हाबरा थाना अंतर्गत संहती स्टेशन से सटे शालुआ इलाके में घटी। पीड़ित किशोर के परिवारवालों का आरोप है कि नाक पर लगे घूसे से उसकी नाक से खून बहने लगा था जिस कारण वे लोग उसे डॉक्टर के पास ले गये जहां से लौटकर उन्होंने पुलिस में अभियुक्त दुकानदार के विरुद्ध शिकायत करनी चाही मगर पुलिस ने शिकायत लेने के बजाय मामले को बाहर ही सलटाने के लिए कहा। हालांकि उनके दबाव देने पर पुलिस ने थाने में शिकायत ली। आरोप है कि शिकायत के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अभियुक्त दुकानदार अब तक फरार है, उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। पीड़ित के पिता संजय हाल्दार ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को सुबह काम पर जाने के लिए 20 रुपये दिये थे। दोपहर को उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए मैदान जा रहा था मगर इसके पहले वह शालुआ रेल गेट के पास शचीन्द्रनाथ दास की किराना दुकान के सामने बिस्कुट खरीदने के लिए खड़ा हुआ। किशोर के साथ उसके पांच अन्य दोस्त भी थे। इससे पहले कि वे बिस्कुट खरीद पाते और उनका भुगतान कर पाते, उसके दो दोस्त वहां से चले गए। तभी पास के शंकर पाल नामक दुकानदार ने आकर शचीन्द्रनाथ को बताया कि जो दो किशोर चले गए थे, वे शायद बिस्कुट लेकर भाग गए हैं। आरोप है कि यह बात सुनकर शचीन्द्रनाथ दास ने दुकान के सामने पड़े डंडे से किशोरों को पीटने की कोशिश की। 3 किशोर वहां से भाग निकले लेकिन अभियुक्त ने संजय हाल्दार के बेटे की नाक पर घूसा मारकर उसे घायल कर दिया। पीड़ित के पिता का आरोप है कि अभियुक्त ने चोरी का झूठा आरोप लगाकर उनके बेटे की पिटायी की है। अभियुक्त ने उनके बेटे को अस्पताल पहुंचाने के बजाय, दुकान मालिक सबूत नष्ट करने के लिए दुकान के सामने पड़े खून को धोने लगा।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in