एक ही घर के लिए परिवार के 3 सदस्यों को मिली आवास योजना की पहली किस्त!

बीडीओ ने कहा-सर्वे के दौरान त्रूटियों से हो सकता है ऐसा
barasat
Published on

बारासात : पंचायत सदस्य के परिवार के तीन सदस्यों के नाम पर बांग्लार बाड़ी योजना की पहली किस्त प्राप्त होने की शिकायत मंगलवार को सामने आने पर स्थानीय लोगों द्वारा इसका प्रतिवाद किया गया। आरोप है कि तीन सदस्यों को एक ही घर बनाने के लिए पहली किस्त मिली है। बारासात के देगंगा चांपातल्ला ग्राम पंचायत के मामुराबाद में यह शिकायत करते हुए लोगों ने प्रतिवाद जताया। इलाके के लोगों का कहना है कि ममुराबाद गांव के कई लोगों ने 'बांग्लार बाड़ी' परियोजना के लिए आवेदन किया था लेकिन केवल 10 लोगों को ही इसकी पहली किश्त का पैसा मिला जिनमें एक घर के निर्माण के लिए स्थानीय पंचायत सदस्य लुत्फार रहमान मंडल, उनकी पत्नी तहमीना बेगम और बेटे नसीरउद्दीन मंडल को भी 60 हजार रुपये की पहली किस्त प्राप्त हुई। शिकायत यह है कि उस पैसे से तीन मकानों के बजाय एक मकान बनाया जा रहा है। बताया गया है कि इलाके के लोगों ने इसको लेकर पंचायत, बीडीओ, जिला मजिस्ट्रेट और यहां तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय में भी शिकायत की है। इस मामले में देगंगा के बीडीओ फहीम आलम ने बताया कि सर्वे के दौरान कुछ त्रुटियों के कारण ऐसा हुआ। हालांकि, पति-पत्नी में से एक को पैसे वापस करने को कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी किस्त का भुगतान तभी किया जाएगा जब यह दिखाया जाएगा कि जिन दो मकानों के लिए भुगतान किया जाएगा, वे अलग-अलग बनाए जा रहे हैं या नहीं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in