

सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : बारासात के हाबरा थाने की पुलिस ने घरेलू एलपीजी की अवैध सप्लाई की मिली शिकायतों पर छानबीन करते हुए रविवार को बदर इच्छापुर रोड के उदयनपुर इलाके में नाका चेकिंग करते हुए एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक में ले जाये जा रहे 106 गैस सिलिंडर की सप्लाई कहां-कहां दी जानी है इसके संबंध में ड्राइवर व खलासी से पूछताछ करने पर और संतोषजनक जवाब न पाकर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने ट्रक सहित घेरलू गैस सिलिंडर भी जब्त कर लिये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभियुक्त ड्राइवर शहीद हुसैन व खलासी साहेब अली से पूछताछ के बाद रविवार की देर रात पुलिस ने इस जालसाजी मामले में गैस गोदाम के मालिक कमल दास को गिरफ्तार कर लियिा। साथ ही गोदाम में तलाशी अभियान चलाकर वहां से कई नकली दस्तावेज जब्त किये। प्राथमिक छानबीन में सामने आया कि गोदाम से नकली ग्राहकों की संख्या को दिखाकर उनके नाम पर सरकारी सब्सिडी वाले एलपीजी को अवैध तरीके से गोदाम का मालिक अपने लोगों के जरिये अपने ग्राहकों में ऊंची कीमतों में बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा था। तीनों अभियुक्तों को सोमवार को बारासात कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।