विधायक चिरंजीत ने एक बार फिर दिया राजनीति से संन्यास का संकेत!

barasat
REP
Published on

बारासात : बारासात के स्टार विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती ने एक बार फिर राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया है। रविवार को एक जनसंपर्क कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मैं बहुत बूढ़ा हो गया हूं। इसलिए मुझे लगता है कि अब मुझे वापसी करनी चाहिए। अब मैं अपना जीवन अपने तरीके से जीना चाहता हूं। साल 2026 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले उनके मुंह से ऐसी टिप्पणियां सुनने के बाद यह अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि बारासात से तीन बार विधायक रहे अभिनेता चिरंजीत चक्रवर्ती क्या राजनीति से संन्यास लेंगे, लेकिन इसका कारण क्या है? इसके बारे में अफवाहें पहले ही शुरू हो चुकी हैं। रविवार की दोपहर विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती बारासात नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 के रामकृष्णपुर में 'हेलो पार्षद' ऐप लॉन्च कार्यक्रम में हाईमास्ट लाइट, सेल्फी जोन और पार्षदों से सीधे संवाद समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा, मैं बारासात में 15 साल से हूं। लोगों से घुला-मिला हूं, अच्छे-बुरे हालात से गुजरा हूं। मैं समझता हूं कि बरासात के लोग मुझे पसंद करते हैं और मेरा सम्मान करते हैं इसीलिए मुझे साथ रखा। लेकिन मैं बूढ़ा हो गया हूं। अब मैं अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहता हूं। मुझे लगता है कि अब मुझे सब कुछ सौंप देना चाहिए।" तृणमूल विधायक ने यह भी दावा किया कि उन्होंने इस मामले से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि अभी एक साल बाकी है। मुख्यमंत्री क्या फैसला लेंगी यह तो वही जानती हैं। अब अगर वह मुझसे कहती हैं कि मुझे रुकना चाहिए, नहीं जाना चाहिए, मुझे रुकना है, तो मैं इस बारे में सोचूंगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in