

सन्मार्ग संवाददाता
बारासात: बारासात के मध्यमग्राम थाने की पुलिस ने चोरी के 6 मामलों में मिली शिकायतों पर न केवल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया बल्कि चोरी के सामान भी बरामद कर लिये। मिली जानकारी के अनुसार मध्यमग्राम के एलआईसी टाउनशिप निवासी आशीष दासगुप्ता के घर से एक के बाद एक कीमती साड़ियां और अन्य सामान चोरी हो रहे थे और परिवार को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिरकार ऐसा कौन कर रहा है। इस बीच उन्होंने पाया कि उनके घर में काम करने वाली पूजा सारदा ने अपने व्हाट्सएप स्टोरी पर वह महंगी साड़ी पहने हुए अपनी तस्वीर अपलोड की जो घर से चोरी हो गयी थी। इस स्टोरी के साथ ही दासगुप्ता परिवार ने अभियुक्त के विरुद्ध शिकायत की। मिली शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी के सामान भी बरामद किये हैं। पिछले चार माह में मध्यमग्राम थाने की पुलिस ने एक साइबर ठगी समेत कुल छह चोरी की वारदातों में कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बारासात जिला एसपी प्रतीक्षा झारखड़िया ने बताया कि साइबर ठगी के 1,26,964 रुपये, चोरी गये सोने के गहने, बाइक और स्कूटी को बरामद कर ग्राहकों को सौंप दिया गया। इस क्रम में मध्यमग्राम चौमाथा निवासी पुष्पा बैरागी की शिकायत पर भी पुलिस ने उसकी नौकरानी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चुराये गये 80 ग्राम सोने में से 38 ग्राम सोने के आभूषण बरामद कर लिए। 6 चोरियों के मामले में कुल 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है।