सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : बारासात के हाबरा थाना अंतर्गत हाबरा थाना के पुराने भवन के पीछे मालखाना गोदाम में अचानक आग लग गयी। वहां से धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों ने हाबरा पुलिस व दमकल को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर जहां आग की जगह को घेरकर आसपास के लोगों को उस जगह से दूर किया वहीं दमकल कर्मियों ने 2 इंजन के साथ आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। बताया गया है कि लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग के कारण बिजली के तारों से अन्य घरों, दुकानों व संलग्न गोदामों में आग लगने की आशंका पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी वहां पहुंचे और उन्होंने इलाके में बिजली काट दी। बाद में इसे बहाल किया गया। बताया गया है कि हाबरा पुलिस स्टेशन के पुराने भवन में वर्तमान में तीन कार्यालय हैं जिस कमरे में यह बेस रखा गया था, उसमें हाबरा ट्रैफिक गार्ड का कार्यालय, हाबरा सर्किल इंस्पेक्टर का कार्यालय और जिला खुफिया शाखा का कार्यालय था। अग्निशमन विभाग का प्रारंभिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बताया जा रहा है कि आग से मालखाना में रखा कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया।