सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट के आरोपों को लेकर बारासात के चांपाडाली में जहां एक युवक की सामूहिक पिटायी कर देने का आरोप सामने आया। वहीं मंगलवार की रात बारासात के आरिफबाड़ी में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। आरोप है कि पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए। घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस ने मंगलवार की रात घटना के सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें शामिल अन्य अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बारासात के टालीखोला निवासी एक व्यक्ति ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि यह पोस्ट भारत विरोधी है। इस व्यक्ति ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन किया है। मंगलवार की रात कुछ लोगों ने इसके विरुद्ध बारासात-बैरकपुर रोड पर अवरोध कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी तो बारासात थाने की पुलिस घटनास्थल पर गयी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से चले जाने को कहा गया लेकिन भीड़ ने पुलिस से बहस शुरू कर दी।इसको लेकर ही वहां अशांति शुरू हो गई। पुलिस का कहना है कि इस बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं। आखिरकार परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़े। पुलिस ने उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया दौरान इस दौरान भी दोनों पक्षों के बीच धक्कामुक्की हुईं। आरोप यह भी है कि इस दौरान बमबारी की गयी। बारासात जिला पुलिस के एसडीपीओ विद्यासागर अजिंक्य अनंत ने कहा कि परिस्थितियों पर नजर बनाये रखी गयी है। विवाद व तनाव करने वाले कईयों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा उस व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जिसकी सोशल मीडिया पर पोस्ट से यह विवाद और अशांति फैली।