

बारासात : भारत-पाक के बीच तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के एक मामले पर बारासात के आमडांगा थाने की पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलायी और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। यहां बता दें कि चाय की दुकानों से लेकर कॉर्पोरेट कार्यालयों तक, हर जगह युद्ध की स्थिति पर गरमागरम चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलने का खतरा बहुत ज्यादा है इसीलिए राज्य और केंद्र ने युद्ध की स्थिति के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सभी को आगाह किया है। आरोप है कि गिरफ्तार युवक ने चेतावनी संदेश पर ध्यान न देते हुए भारत-पाक तनाव को लेकर कई पोस्ट किये हैं। आरोप है कि घटना के बारे में जानने के बाद पड़ोसियों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन युवक ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में मामला संज्ञान में आते ही आमडांगा पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ्तार व्यक्ति का मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है। उसे बारासात अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने हिरासत में उससे पूछताछ शुरू कर दी है।