

सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : बारासात के सासन थाना अंतर्गत सासन-खड़ीबाड़ी रोड पर सासन इलाके में गुरुवार को ट्रक के धक्के से स्थानीय निवासी डॉक्टर इच्छानवी मंडल की मौत को केंद्र कर इलाके में भारी तनाव फैल गया। बताया गया है कि रोज की तरह ही इसदिन भी इच्छानवी मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इस बीच स्थानीय लोगों ने देखा कि इच्छानवी का रक्तरंजित शव सड़क किनारे पड़ा था। लोगों ने आशंका जतायी कि इलाके में मिट्टी लदे ट्रकों में किसी ट्रक ने ही डॉक्टर को कुचल दिया है। इस बात पर लोग भड़क उठे और उन्होंने इलाके में खड़े मिट्टी लदे 3 डंपर में तोड़फोड़ शुरू करते हुए पथावरोध कर तुरंत कार्रवाई की मांग की। खबर पाकर सासन थाने की पुलिस वहां पहुंची और अवरोध हटाने की कोशिश की। आरोप है कि पुलिस के आश्वासन पर भी लोगों ने अवरोध नहीं हटाया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। वहीं दूसरी ओर जांच में जुटी पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो पाया कि तीनों डंपर 4 बजे के बाद उसी जगह खड़े थे। वहीं पुलिस ने पाया कि एक पत्थर लदा ट्रक वहां से गया था। उस ट्रक को आखिरकार सापुरजी इलाके में पुलिस ने ढ़ूंढ लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर मृतक का एक कटा हाथ ट्रक के पीछे फंसा पाया गया जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक के ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें शुक्रवार को बारासात कोर्ट में पेश किया जायेगा।