मंत्री का करीबी बताकर लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार !

barasat
Published on

बारासात : मंत्री शशि पांजा का करीबी बताकर आम लोगों को धमकी देने और व्यवसायियों से रुपये लेने के आरोप में बारासात के दत्तोपुकुर थाने की पुलिस ने राज शंकर (33) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे गुरुवार को बारासात कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उसके पास से नीली बत्ती लगी एक कार भी जब्त कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता निवासी राज शंकर मुख्य रूप से कदंबगाछी इलाके का रहने वाला है। कथित तौर पर राज लंबे समय से इलाके में विभिन्न लोगों को धमका रहा था। आरोप है कि उसने खुद को मंत्री का करीबी बताकर कई पुलिस अधिकारियों को भी फोन कर धमकाया। इस बीच बुधवार की रात को नीली बत्ती वाली कार को कदंबगाछी फांड़ी के आसपास चक्कर लगाते हुए देखा गया। राज शंकर इसदिन भी कुछ लोगों को धमका रहा था जिस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर राजशंकर से पूछताछ की। आरोप है कि इस समय भी अभियुक्त ने खुद को मंत्री का करीबी बताकर पुलिस कर्मियों को धमकाया। हालांकि पुलिस ने अपनी ओर से पता किया तो पता चला कि मंत्री से इसका कोई संबंध नहीं है। लेकिन आरोप है कि वह इस तरह से कई तरह की धोखाधड़ी करता था और पैसे ऐंठता था। कदंबागछी फांड़ी पुलिस ने फिर अभियुक्त को धोखाधड़ी सहित कुछ और मामलों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in