बारासात : सार्वजनिक रूप से स्टेशन परिसर में शराब पीने का विरोध करने पर आरजी पार्टी के नाइट गार्ड की पिटायी कर देने का आरोप एक आरपीएफ कर्मी पर लगा है। आरोप है कि वह जवान सियालदह-बनगांव शाखा के बामनगाछी रेलवे स्टेशन परिसर में कुछ बाहरी लोगों के साथ शराब पी रहा था। उस समय आरजी पार्टी की ओर से नाइट गार्ड की ड्यूटी कर रहे युवक सुब्रत रॉय ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। आरोप है कि इस पर उनलोगों ने सुब्रत के साथ गालीगलौज की और फिर उसे बेधड़क पीट दिया। सुब्रत की चीख पुकार सुनकर बामनगाछी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और बाजार में ड्यूटी पर तैनात अन्य आरजी पार्टियों के नाइट गार्ड तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भी इसका विरोध किया। शिकायत मिलने पर बारासात के वरिष्ठ आरपीएफ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया गया है कि नशे में काम करने के आरोप में अभियुक्त जवान सहित 3 लोगों को पकड़ा गया।