

सन्मार्ग संवाददाता
बारासात: हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 के विस्तार कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में आमडांगा थाने की पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों के विरुद्ध आमडांगा पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। परिणामस्वरूप तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्तों के नाम अब्बास समद (61), मोहम्मद सैयद अहमद (62) और मंजूरुल अमीन उर्फ जाकिर हुसैन उर्फ बबला (43) हैं। सभी आमडांगा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। हाईकोर्ट के आदेशानुसार एक मार्च को पर्याप्त पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हुआ लेकिन भूमि संरक्षण समिति के सदस्यों द्वारा छिटपुट अवरोधों के कारण विस्तार कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जब अमडांगा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया तो पुलिस ने उसी दिन भूमि संरक्षण समिति के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 कोलकाता के साथ उत्तर बंगाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों में से एक है। भूमि और सड़क संचार की गति बढ़ाने के लिए विस्तार की आवश्यकता थी। इस संबंध में 2009 में नोटिस जारी किया गया और काम शुरू हुआ लेकिन अमडांगा में संतोषपुर चौराहे से राजबेरिया तक करीब 18 किलोमीटर सड़क का विस्तारीकरण का काम भूमि विवाद के कारण बाधित हो गया। इस भाग के 21 मौजा में भूस्वामियों की संख्या लगभग 12,000 है। कथित तौर पर, कई भूस्वामियों ने सरकार द्वारा दी गई मुआवजा राशि पहले ही ले ली है फिर, उनमें से एक वर्ग ने 2013 भूमि अधिग्रहण अधिनियम के अनुसार मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया। परिणामस्वरूप, इस क्षेत्र में विस्तार कार्य रुक गया। अंततः कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर पर्याप्त पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में 1 मार्च को राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार का कार्य शुरू हुआ लेकिन इसमें भी उक्त अभियुक्तों ने बाधा दी। इस मामले में ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।