

सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : संपत्ति विवाद में दो भाइयों के बीच हुए विवाद व मारपीट में एक व्यक्ति की मौत को केंद्र कर मंगलवार को दत्ताेपुकुर थाना के जयपुल पश्चिमपाड़ा में तनाव फैल गया। मृतक के परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक सुदीन घोष के बड़े भाई लक्ष्मण घोष, उसके बेटे रमेन घोष, प्रीतम घोष व अपर्णा घोष को गिरफ्तार कर बारासात कोर्ट में पेश किया। मिली जानकारी के अनुसार सुदीन व लक्ष्मण के घर आपस में जुड़े हैं जहां लक्ष्मण जमीन के एक हिस्से को घेरकर शौचालय बनाना चाहता था। सुदीन ने जमीन के उस हिस्से को अपना होने का दावा करते हुए काम रोकने को कहा। इसको लेकर ही दोनों परिवारों के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। सोमवार को पुनः जगह घेरने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि तभी लक्ष्मण, उसके बेटे, पत्नी और बड़े बेटे ने सुदीन को पीटना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुदीन को बारासात मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। आरोप है कि मंगलवार की सुबह सुदीन की मौत हो गयी। उसकी मौत की खबर इलाके में पहुंचते ही मृतक के परिजन भड़क उठे। पड़ोसियों का कहना है कि अभियुक्त लक्ष्मण घोष बिना किसी कारण के ही छोटे भाई और उसके परिवार को आये दिन परेशान करता था। यदि वे विरोध करने की कोशिश करते तो उन्हें पीटा जाता। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर हिरासत में लिया है।