बारासात: अशोकनगर के पूर्व विधायक धीमान रॉय को उत्तर 24 परगना जिला परिषद का संरक्षक नियुक्त किया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को जिला परिषद के अध्यक्ष नारायण गोस्वामी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर जिला परिषद के पीडब्ल्यूडी कर्माध्यक्ष दीपक लाहिड़ी सहित अधिकारियों की उपस्थिति रही। उत्तर 24 परगना जिले के 33 विधानसभा क्षेत्रों में से अधिकांश पंचायत क्षेत्र हैं। जिला परिषद पंचायत क्षेत्र के विकास में प्रमुख भूमिका निभाती है। स्वाभाविक रूप से, सत्ताधारी पार्टी तृणमूल चुनाव से पहले समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। यही कारण है कि राजनीतिक हलकों में सलाहकारों की नियुक्ति पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में जिला परिषद के अध्यक्ष नारायण गोस्वामी ने बताया कि पूर्व विधायक एवं अशोकनगर-कल्याणगढ़ नगर पालिका के वाइस चेयरमैन धीमान रॉय को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वाइस चेयरमैन होने के नाते पालिका क्षेत्र में उनकी सकारात्मक भूमिका रहती है इसलिए इस मामले में अतिरिक्त लाभ मिलेगा। कार्यभार संभालने के बाद धीमान रॉय ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्यव्यापी विकास व लोगों के मानवीय विकास को लेकर काम करने के लिए संरक्षण व सलाहकार की उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। हम एक परिवार हैं। मुझे विश्वास है कि यह परिवार विचार-विमर्श के माध्यम से जिला परिषद के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में सक्षम होगा। इसी दिन उत्तर 24 परगना जिला परिषद के संरक्षक की नियुक्ति के साथ ही बागदा के पूर्व विधायक विश्वजीत दास को सह-संरक्षक नियुक्त किया गया।