सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करनी पड़ी महंगी

खुल गयी नौकरानी चोर की पोल, बरामद किये गये गहने
baranagar
Published on

बरानगर : चोरी का हार पहनकर फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट करना ही उसकी गलती साबित हो गया। बरानगर थाने की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और पोस्ट की गयी तस्वीर को सामने रखते हुए अभियुक्त दीपा दास को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त दीपा हुगली के डानकुनी की रहने वाली है। बताया गया है कि दीपा बरानगर एमएनके रोड निवासी परिमिता मंडल के घर में नौकरानी के रूप में काम करती थी। कथित तौर पर पिछले साल अगस्त में परिमिता के घर से दो सोने की चेन, एक लॉकेट और दो जोड़ी बालियां चोरी हो गई थीं। उन्होंने बरानगर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवायी थी। जांचकर्ताओं ने दीपा से एक संदिग्ध के रूप में पूछताछ भी की थी लेकिन फिर वह किसी तरह बच गई। बाद में, दीपा ने नौकरानी के रूप में अपनी नौकरी भी छोड़ दी। परिमिता ने भी गहने वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी हालांकि इस बीच इस महीने उसने दीपा को चोरी की सोने की चेन पहने हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते देखा! परिमिता ने देर नहीं की और उसने पुलिस को खबर दी। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त दीपा को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने चोरी के सोने के गहने अपने घर और हरिनघाटा में एक रिश्तेदार के घर में रखे थे जिसे पुलिस ने बरामद किया। डीसी साउथ अनुपम सिंह ने कहा कि अभियुक्त ने चोरी की बात कबूल कर ली है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in