
सन्मार्ग संवाददाता
बरानगर : बरानगर नगर पालिका के सीआईसी व 9 नंबर वार्ड के पार्षद रामकृष्ण पाल ने पालिका क्षेत्र में डेंगू के प्रति लोगों को सतर्क करने के लिए मंगलवार को जहां डेंगू सचेतना रैली निकाली वहीं उन्होंने लोगों में मच्छर भगाने वाला तेल, ब्लीचिंग और मच्छरदानी का वितरण भी किया। बताया गया है कि उनके सचेतना अभियान के दौरान लोगों ने उनके सामने एक तालाब में फैली गंदगी की शिकायत की। इसे देख सीआईसी भड़क उठे। उन्होंने कहा कि तालाब में एक निर्माणाधीन इमारत का कचरा फेंका जा रहा था। साथ ही वहां जमे पानी में मच्छर का लार्वा देखकर उन्होंने वहां निर्माण कार्य करवा रहे प्रमोटर को फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि लोगों की जान से कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। इसलिए जहां प्रशासन सक्रियता से काम कर रहा है वहीं जरूरी है कि लोग भी इसके प्रति अपनी सचेतनता का परिचय दें। हमने प्रमोटर्स को कहा है कि वे साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें अन्यथा पालिका कार्रवाई करने को बाध्य होगी।