वायरल वीडियो मामले में पुलिस कर्मी को किया गया क्लोज

बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों को कानून हाथ में नहीं लेने की सलाह दी
baranagar
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बरानगर: बरानगर थाना अंतर्गत बेलघरिया एक्सप्रेस वे पर ट्रक ड्राइवर्स को रोककर उनसे जबरन वसूली कर रहे एक पुलिस कर्मी व सिविक वॉलेंटियर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि एक महिला ने इसका प्रतिवाद करते हुए पुलिस कर्मियों को ऐसा करने लिए मांफी मांगने पर मजबूर कर दिया। सन्मार्ग वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यतता की पुष्टि नहीं करता। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बरानगर थाने के एसआई पुलकेश पात्रा को क्लोज कर दिया। साथ ही अभियुक्त सिविक वॉलेंटियर को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है। मामले में बैरकपुर कमिश्नरेट के सीपी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की छानबीन शुरू की गयी है। तब तक दोनों को ड्यूटी से बैठा दिया गया है। इसके साथ ही बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से बैरकपुर सिटी पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर कानून हाथ में लेने वालों को भी चेतावनी दी गयी है। पोस्ट किया गया है कि बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर एक वीडियो, जिसमें एक महिला को ड्यूटी पर तैनात सिविक वॉलेंटियर और एक एएसआई की हरकतों के खिलाफ विरोध करने के बाद उन्हें धमकाते हुए देखा जा रहा है। जनता को सलाह दी जाती है कि यदि आप कोई अप्रिय या अनैतिक घटना देखते हैं, तो कृपया इसे 9874447929 नंबर पर तुरंत साथ साझा करें, इसकी रिपोर्ट सीधे वरिष्ठ अधिकारियों को की जायेगी। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करेगा लेकिन कभी भी कानून को अपने हाथ में न लें। प्रशासन ऐसे गैरकानूनी व्यवहार और धमकियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in