डानकुनी से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

पुलिस बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर ले जाती हुईं
पुलिस बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर ले जाती हुईं
Published on

हुगली : चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डानकुनी थाना ने बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मोहम्मद शहादत हुसैन है। वह वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद डानकुनी में रह रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश के सतखिरा का निवासी शहादत 2020 में पर्यटक वीजा पर भारत आया था। तीन-महीने के वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी वह भारत में रह रहा था। वह मनोहरपुर में एक किराए के घर में रहता था और दिहाड़ी मजदूरी करता था। उसे अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। खुफिया विभाग की सूचना पर डानकुनी पुलिस ने मोहनपुर इलाके से मोहम्मद शहादत हुसैन को गिरफ्तार कर श्रीरामपुर कोर्ट भेज दिया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in