

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : कोलकाता के ठाकुरपुकुर कैंसर रिसर्च सेंटर में इलाज कराने आए बांग्लादेशी युवक बंडेल क्षेत्र से लापता हो गया। युवक निलय साहा (19) बांग्लादेश का शरीयतपुर जिले में पालंग थाना के गंगानगर गांव का रहने वाला है। इस घटना से हड़कंप मचा गया है। वह कैंसर के इलाज के लिए गत मई महीने में कोलकाता आया था। उसने बंडेल के केवटा नवपल्ली स्थित अपनी दीदी के घर 2 जुलाई से रह रहा था। उनका पासपोर्ट और बाकी सभी दस्तावेज दीदी के घर पर ही हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर वह अपनी दीदियों के साथ गोपीनाथपुर के ठाकुरबाड़ी में पूजा करने गया था। वहीं से वह अचानक लापता हो गया।
इलाज के लिए आया था भारत
परिजनों ने बताया कि गत मई महीने में वह पहली बार इलाज के लिए भारत आया था। कैंसर की वजह से उनका बायां पैर काटना पड़ा और अब वह बैसाखी की मदद से चलता-फिरता है। ऐसे में उसका अचानक गायब हो जाना परिवार के लिए बेहद चिंता का विषय बन गया है। रिश्तेदारों का कहना है कि उसे यहां का रास्ता तक सही से नहीं पता था। संदेह है कि वह किसी ट्रेन में चढ़कर कहीं और निकल गया हो। इस संबंध में लापता युवक के जीजा शंकर नाग ने बताया कि जीआरपी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई है। बुधवार को चुंचुड़ा थाना में भी शिकायत की जानकारी दी गई है।