किशोरी की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग पर पथावरोध

bangaon
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव : गायघाटा थाना के सुटिया इलाके की निवासी एक किशोरी का 23 अप्रैल को फंदे से झूलता शव बरामद किया गया था। इस घटना को लेकर मृतका के परिवार ने आरोप लगाया था कि किशोरी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसके रिश्ते में जीजा लगने वाले एक युवक ने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। पीड़ित परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस ने पहले ही इस मामले में आत्महत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। अभियुक्त से पूछताछ भी नहीं की गयी। यही कारण है कि शनिवार को पीड़ित परिवार के साथ जुड़कर शनिवार को वरुण विश्वास प्रतिवादी मंच ने न्याय की मांग करते हुए गायघाटा में सुतिया-गोबरडांगा रोड को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। इस अवरोध-प्रदर्शन को केंद्र कर इलाके में भारी तनाव व्याप्त हो गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि किशोरी को चाचा के घर ले जाया गया था जहां अभियुक्त ने उसे शराब पिलाई थी। बेटी ने अपनी एक दोस्त को उस अवस्था में फोन किया था तब उस व्यक्ति ने ही फोन पर जवाब भी दिया था और इसके कुछ देर बाद ही बेटी का शव बरामद किया गया। इस दिन प्रतिवादी मंच के ननीगोपाल पोद्दार ने कहा कि नाबालिग की मौत के बाद परिवार हत्या की शिकायत दर्ज कराना चाहता था लेकिन पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया। दूसरी ओर जिस व्यक्ति पर आरोप लगाए गए हैं वह पुलिस हिरासत में है। पुलिस को तुरंत इस घटना की निष्पक्ष जांच शुरू करनी चाहिए। इसी मांग पर हमने अवरोध-प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक सड़क अवरोध के बाद पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद अवरोध हटाया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in