

बनगांव : बनगांव दक्षिण के भाजपा विधायक स्वपन मजुमदार के विरुद्ध मंगलवार को तृणमूल ने पुलिस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बनगांव थाने में शिकायत कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। आरोप है कि रविवार की रात को गायघाटा के घोजा बाजार में भाजपा की ओर से रोड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान बनगांव दक्षिण के भाजपा विधायक स्वपन मजुमदार, हरिनघाटा के विधायक असीम सरकार और स्थानीय भाजपा नेता वहां मौजूद थे। अपने भाषण में स्वपन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम सहित तृणमूल नेताओं की कड़ी आलोचना की। साथ ही उन्होंने पुलिस के विरुद्ध टिप्पणी करते हुए भड़काऊ बातें कहीं। आरोप है कि उन्होंने कहा कि मैं सनातनियों से कह रहा हूं कि वे अपने हथियार उठा लें। धर्म रक्षा में अगर पुलिस बाधा बने तो पुलिस को भी ना छोड़ें। भाजपा विधायक के विरुद्ध जलेश्वर 2 ग्राम पंचायत के उप प्रधान उत्तम सरकार ने मंगलवार को गायघाटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर पुलिस कर्मियों को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया। उनका दावा है स्वपन मजुमदार का बयान भड़काऊ है। यह सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट कर सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में तृणमूल के बनगांव सांगठनिक जिला अध्यक्ष विश्वजीत दास ने कहा कि भाजपा का इस राज्य में अपने पैरों के नीचे जमीन नहीं है। इसीलिए वह अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है। लोग इसका फिर से जवाब देंगे।