सन्मार्ग संवाददाता
बनगांव : बनगांव के बागदा थाने की पुलिस ने ब्यूटी पोडक्ट और ऑनलाइन दुकान की आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 6 फर्जी आधार कार्ड और कंप्यूटर में आधार कार्ड के नमूने बरामद किए गए। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजकुमार बारुई है। स्थानीय तृणमूल नेतृत्व का दावा है कि राजकुमार इलाके में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है। हालांकि भाजपा ने आरोपों से इनकार किया है। राजकुमार पर आरोप है कि वह भारतीय नागरिकों के दस्तावेजों का उपयोग करके, फोटो बदलकर और यहां के पता का इस्तेमाल कर बांग्लादेशी निवासियों का आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाता था। बागदा थाने की पुलिस ने मंगलवार को एक गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद बनेश्वरपुर बाजार में राजकुमार बारुई की सौंदर्य प्रसाधन और ऑनलाइन दुकान पर छापा मारा। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली और उसके कंप्यूटर से कई आधार कार्ड के नमूने और 6 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को बनगांव कोर्ट में पेश कर सात दिनों की पुलिस हिरासत में लिया है। इस संबंध में बनगांव जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत दास ने कहा कि राजकुमार बारुई बनेश्वरपुर बाजार स्थित अपनी दुकान से बांग्लादेश से आने वाले लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाता था। इस गिरोह से जुड़े किसी और व्यक्ति को भी सामने लाया जाना चाहिए। इस संबंध में बनगांव जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजीव रॉय ने कहा कि भाजपा किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं करती। जिस व्यक्ति के खिलाफ तृणमूल कह रही है उसके विरुद्ध हम जांच कर रहे हैं कि वह वास्तव में भाजपा में सक्रिय है या नहीं।