

सन्मार्ग संवाददाता
बनगांव : सीमावर्ती शहर बनगांव पालिका के इलाकों में पंचायत की सजल धारा परियोजना का पानी बेचे जाने का आरोप सामने आया है। आरोप है कि गोपालनगर से पानी बेचने आये एक व्यक्ति को बनगांव में स्थानीय पानी व्यापारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मिनरल वॉटर के व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि पालिका क्षेत्र में लंबे समय से पंचायत की सजल धारा परियोजना का पानी शहर में अवैध रूप से बेचा जा रहा है। यह पानी आईएसआई से अनुमोदित नहीं है, इसलिए आशंका है कि यह जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। उनका यह भी दावा है कि शहर के वैध पानी व्यापारी भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। व्यवसारियों के अनुसार, आम लोग बिना समझे इस पानी को खरीद रहे हैं हालांकि सजल धारा परियोजना का पानी केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवंटित किया गया है। इसे नगरपालिका क्षेत्रों में बेचना गलत है। सरकारी योजना का पानी अवैध तरीके से बेच कर कुछ लोग मुनाफा कमा रहे हैं और इस सुविधा से ग्रामीणों को वंचित कर रहे हैं। गिरफ्तार व्यक्ति ने कहा कि वह गोपालनगर निवासी मानवेंद्र देबनाथ के लिए पानी आपूर्तिकर्ता के रूप में काम कर रहा था। उसका दावा है कि वह केवल मालिक के निर्देश पर पानी देने आया था और उसे मामले के बारे में विस्तार से कुछ नहीं पता है। हालांकि बनगांव थाने की पुलिस ने मिली शिकायत को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।