bangaon
REP

केंद्रीय मंत्री के नकली हस्ताक्षर कर मतुआ कार्ड बनाने के आरोप में दंपति गिरफ्तार !

Published on

बनगांव : केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के फर्जी हस्ताक्षर कर मतुआ कार्ड बनाने के आरोप में बनगांव के गायघाटा थाने की पुलिस ने साइबर कैफे के मालिक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोप है कि अभियुक्तों ने केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के नकली हस्ताक्षर कर एक परिवार का अखिल भारतीय मतुआ महासंघ का कार्ड बनाया था। इसकी शिकायत पाकर गायघाटा थाने की पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू की। कुछ लोगों से पूछताछ की गयी जिस क्रम में उक्त साइबर कैफे के मालिक का नाम सामने आया। पुलिस ने फिर अपनी ओर से जांच करने के बाद साइबर कैफे के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया और उससे संतोष जनक जवाब न पाकर अभियुक्त सबुज मंडल और उसकी मदद करने के आरोप में उसकी पत्नी मीरा मंडल को गिरफ्तार कर लिया। वे ठाकुरनगर के गाती इलाके के रहने वाले हैं। ठाकुरबाड़ी से सटा ही उनका साइबर कैफे है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उस कैफे में बैठकर ही नकली मतुआ कार्ड बनाया जाता था। अखिल भारतीय मतुआ महासंघ की शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के पास से 14 फर्जी मतुआ कार्ड और एक कंप्यूटर हार्ड डिस्क बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार सबुज को पुलिस हिरासत में लेने की मांग करते हुए अभियुक्त दंपति को गुरुवार बनगांव कोर्ट में पेश किया। पुलिस का मानना है कि इस घटना में और भी कई लोग शामिल हैं। पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in