
बनगांव : बनगांव के गायघाटा थाना अंतर्गत ठाकुरनगर मेलारमाठ इलाके में मंगलवार की रात खड़ी बाइक पर कुछ युवकों के बैठे रहने को लेकर शुरू हुए विवाद में खूनखराबा हो गया। आरोप है कि जिसकी बाइक थी उस युवक ने वहां मौजूद 6 युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पहले स्थानीय अस्पताल भेजा गया। वहां से 3 युवकों को बारासात जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। देर रात ही मिली शिकायत पर गायघाटा थाने की पुलिस ने अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित गौरव मंडल के पिता ने बताया कि एक बाइक वहां पहले से खड़ी थी। जिस पर गौरव व इलाके के कुछ युवक बैठकर बात कर रहे थे। इस पर बाइक के मालिक युवक ने गाली गलौज शुरू कर दी जिसका गौरव व उसके साथियों ने प्रतिवाद किया। इसके बाद अभियुक्त ने अपने कुछ साथियों को वहां बुला लिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी तभी अभियुक्त युवक ने चाकू से प्रहार करना शुरू कर दिया जिससे उक्त 6 युवक घायल हो गये।