
नई दिल्ली - अगस्त 2025 में इंग्लैंड टूर खत्म होने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वे तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे। बीसीसीआई ने इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त को मीरपुर में होने वाले पहले वनडे से होगी। फिलहाल सभी भारतीय क्रिकेटर आईपीएल के 18वें सीजन में व्यस्त हैं। आईपीएल के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल
17 अगस्त- SBNCS, मीरपुर
20 अगस्त- SBNCS, मीरपुर
23 अगस्त- BSSFLMRCS, चट्टोग्राम
भारत बनाम बांग्लादेश T20 सीरीज का शेड्यूल
26 अगस्त- BSSFLMRCS, चट्टोग्राम
29 अगस्त- SBNCS, मीरपुर
31 अगस्त- SBNCS, मीरपुर