बलागढ़ थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार लोगों को लौटाये रुपये

 डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र ने साइबर ठगी के श‌िकार लोगों को रुपये लौटाते हुए
डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र ने साइबर ठगी के श‌िकार लोगों को रुपये लौटाते हुए
Published on

हुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस के बलागढ़ थाना पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार कई लोगों को ठगी के रुपये और मोबाइल फोन लौटाये। हुगली ग्रामीण पुलिस के साइबर शाखा और बलागढ़ साइबर सेल द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके असली मालिक को लौटा दिए गए। साइबर ठगी के शिकार हुए 8 लोगों के करीब 2 लाख की राशि उन्हें लौटा दी गयी। ग्रामीण पुलिस के डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र, सीआई सौमेन विश्वास, थाना प्रभारी सोमदेव पात्र सहित अन्य अधिकारी और कर्मी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। खोए हुए मोबाइल फोन पाकर और ठगी हुई राशि वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी। डीएसपी ने बताया कि 34 लोगों के मोबाइल वापस किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर गलती से साइबर फ्रॉड के फंदे में फंस गए हैं तो तुरंत थाने को सूचित करें ताकि समय रहते आप की राशि को बचाया जा सके।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in