

डायमंड हार्बर : खेत में बकरी चरने के विवाद में एक बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस ने कुछ मीडिया में इस बारे में चल रही किसान की हत्या की खबर को भ्रामक बताया है। पुलिस अधीक्षक राहुल गोस्वामी ने कहा कि आपसी विवाद में बुजुर्ग की हत्या हुई है। कुछ मीडिया इसे किसान की हत्या बताकर लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं जो सही नहीं है। मृत व्यक्ति का नाम गोपाल चंद्र मंडल है। यह घटना बजबज थानांतर्गत बुइता ग्राम पंचायत मंडल पाड़ा इलाके की है। डायमंड हार्बर पुलिस के एसपी राहुल गोस्वामी ने डायमंड हार्बर एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हत्या करने वाले व्यक्ति को चिह्नित कर लिया गया है। अभियुक्त का नाम रामप्रसाद पोड़ेल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोपाल चंद्र मंडल और रामप्रसाद पोड़ेल के बीच खेत में बकरी के चरने को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था। गत 1 मई को दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर रामप्रसद पाेड़ेल ने धारदार हथियार से गोपाल के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गोपाल के परिजन पहले घायल गोपाल को स्थानीय अस्पातल में ले गये जहां पर हालत में सुधार नहीं होने पर उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार को तड़के उसकी मौत हो गई। इसके बाद घटना को लेकर गोपाल के बेटे ने बजबज थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक रामप्रसाद पोड़ेल फरार था। आगे एससी ने कहा कि अभियुक्त के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया। अभियुक्त को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।