Badshah Club Blast: रैपर बादशाह के क्लब के बाहर हुआ बम ब्लास्ट

Badshah Club Blast: रैपर बादशाह के क्लब के बाहर हुआ बम ब्लास्ट
Published on

चंडीगढ़: चंडीगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रैपर बादशाह के क्लब "सेविले" के बाहर दो बम धमाके हुए हैं। घटना चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सुबह 3:15 से 3:30 के बीच की है। इस ब्लास्ट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन रेस्टोरेंट का शीशा टूट गया है।

CCTV फुटेज में कैद हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को क्लब के बाहर देसी बम फेंकते हुए और फिर भागते हुए देखा गया। धमाके से नाइट क्लब के सामने के इलाके को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, बादशाह की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके बाद रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने बताया, "एक जोरदार आवाज सुनकर हम बाहर आए। दरवाजे के शीशे टूट गए थे। घटना के वक्त अंदर 7-8 कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी।"

पुलिस ने बताया कि?

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर फिलहाल संदिग्ध की पहचान और मंशा स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह घटना रात की पार्टी करने वालों और शहर के प्रतिष्ठित क्लबों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in