ICICI Bank के ग्राहकों के‌ लिए सामने आई बुड़ी खबर, लग सकता है झटका

जाने क्या है पूरा मामला
ICICI Bank के ग्राहकों के‌ लिए सामने आई बुड़ी खबर, लग सकता है झटका
Published on

नई दिल्ली - State Bank और HDFC Bank जैसे प्रमुख बैंकों के बाद अब ICICI बैंक ने भी अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है। जी हां, आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद ICICI बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में 25 से 50 बेसिस पॉइंट्स (0.25-0.50 प्रतिशत) तक की कटौती की घोषणा कर दी है। इस प्राइवेट बैंक ने एफडी के साथ-साथ बचत खातों पर दिए जाने वाले ब्याज में भी 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। आईसीआईसीआई बैंक की नई ब्याज दरें आज यानी 17 अप्रैल से लागू भी कर दी गई हैं।

बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में की कटौती

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक- HDFC ने अभी हाल ही में डिपोजिट की ब्याज दरों में कटौती लागू की है। ICICI बैंक ने कुछ चुनिंदा अवधि वाली एफडी स्कीम्स पर 25 से लेकर 50 बेसिस पॉइंट्स तक की कटौती की है। इस ताजा कटौती के बाद, अब ये प्राइवेट बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को एफडी पर 3% से लेकर 7.05% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है और वरिष्ठ नागरिकों को अब एफडी पर 3.5% से लेकर 7.55% तक का ब्याज मिलेगा। इससे पहले, ICICI बैंक की 15 महीने से 2 साल तक की अवधि वाली एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को सबसे ज्यादा 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.85% का ब्याज मिल रहा था।

30 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर अब मिलेगा 3.00% ब्याज

आईसीआईसीआई बैंक ने 30 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा 50 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने अब इस अवधि की ब्याज दर को 3.50 प्रतिशत से घटाकर 3.00 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा, 61 से 90 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती की गई है, इसके लिए ब्याज दर को 4.5% से घटाकर 4.25% कर दिया गया है। 18 महीने से 2 साल तक की अवधि वाली एफडी के लिए ब्याज दर को 20 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के साथ 7.25% से घटाकर 7.05% कर दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in