

कोलकाता : किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले तिथि, शुभ मुहूर्त देखा जाता है। हर व्यक्ति चाहता है कि जिस काम को वह करने जा रहा है उसमें वह सफल हो। ज्योतिष शास्त्र में बहुत से योगों के बारे में भी बताया गया है। इन योगों में अच्छे और बुरे दोनों ही प्रकार के योग मिलते हैं। ज्वालामुखी योग अशुभ योगों में से एक योग है। इस योग में कभी कोई शुभ काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति गलती से भी इस योग के दौरान किसी काम की शुरुआत करता है तो उसे सफलता नहीं मिलती।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग की अपनी कुछ विशेषताएं भी है। कहते हैं कि शत्रुओं पर विजय पाने के लिए यह योग शुभ होता है। अगर आप किसी शुभ काम की शुरुआत करने जा रहे हैं तो पहले जान लें कि इस बार ज्वालामुखी योग कब बनने जा रहा है।